27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की लापरवाही से गयी जान!

बाइक सवार की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद हंगामा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सूजा निवासी 35 वर्षीय बाइक सवार मनोज महतो उर्फ वैदेही महतो की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही […]

बाइक सवार की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद हंगामा
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सूजा निवासी 35 वर्षीय बाइक सवार मनोज महतो उर्फ वैदेही महतो की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही से युवक की मौत हो गयी, जबकि चिकित्सक का कहना था कि इलाज करने से पूर्व ही वैदेही की मौत हो चुकी थी. बाइक पर बैठा विको कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है.
लाखो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहदरपुर ढाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सूजा निवासी 35 वर्षीय बाइक सवार मनोज महतो उर्फ वैदेही महतो की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने एक अन्य साथी के साथ बीआर 9 क्यू 2110 नंबर की बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में बहदरपुर ढाला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसमें वह गंभीर रू प से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
वहीं बाइक पर बैठा विको कुमार क ा इलाज एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. इलाज के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जम कर बवाल किया. परिजनों का आरोप था कि गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जब सदर अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके चलते युवक की मौत हो गयी. वहीं चिकित्सक इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इलाज से पूर्व ही घायल की मौत हो चुकी थी. चिकित्सा में लापरवाही के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के समीप सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
इस मौके पर जदयू नेता राजेश कुमार, पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय, चंद्रशेखर पासवान, सूजा के महंत शंकर दास समेत अन्य लोगों ने भी जाम को हटाने में प्रशासन का सहयोग किया. बाद में लाखो ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक केबी सिंह ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण दहल उठा. घंटों सदर अस्पताल में इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें