श्री श्री 108 ठाकुर जी का अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन सह 64 वां वार्षिक अधिवेशन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरूतस्वीर-कलश के साथ शोभायात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएंतस्वीर-5तस्वीर-हनुमान व पुतने की प्रतिमाएं तस्वीर-6साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में श्रीश्री 108 ठाकुर जी का अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन सह 64 वां वार्षिक अधिवेशन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हो गया. तीन दिवसीय सम्मेलन सह यज्ञ के अवसर पर मंगलवार को यज्ञ स्थल से भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें विशेष परिधानों में 301 कुंवारी कन्याएं सिर पर कलश धारण कर दर्जनों घोड़ों और गाजे-बाजे के साथ पैदल राजघाट पहुंचीं. कलश में गंगा जल भर कर सिर पर धारण किये भक्ति भाव से छर्रापट्टी, मल्हीपुर, शालीग्रामी होते हुए पूरे रघुनाथपुर गांव का भ्रमण करते हुए घंटों वाद यज्ञ स्थल पर पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल थे. कलश शोभायात्रा के दौरान जयकारे की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. यज्ञ में देश भर से चार हजार से अधिक भगैत शामिल हो रहे हैं. जगत कल्याण हेतु भव्य मंच की व्यवस्था यज्ञ स्थल पर की गयी है. यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की 101 प्रतिमाएं भी स्थापित की गयी हैं, जबकि हनुमान और पुतनने की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हैं. यज्ञ स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ आनेवाले अतिथि, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी उपाय किये गये हैं. यज्ञ को सफल बनाने में डॉ बमबम यादव, सिंधु राय, किरणदेव आदि ग्रामीण मुस्तैदी से लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
श्री श्री 108 ठाकुर जी का अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन सह 64 वां वार्षिक अधिवेशन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरूतस्वीर-कलश के साथ शोभायात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएंतस्वीर-5तस्वीर-हनुमान व पुतने की प्रतिमाएं तस्वीर-6साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में श्रीश्री 108 ठाकुर जी का अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन सह 64 वां वार्षिक अधिवेशन वैदिक मंत्रोच्चार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement