बेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को की गयी. अध्यक्षता महापौर संजय सिंह ने की. बैठक में उपमहापौर राजीव रंजन, पार्षद अनिता राय, मो मोख्तार समेत अन्य कई पार्षद उपस्थित थे. बैठक में बजट को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद सदन में एक अरब, 19 करोड़, 38 लाख, 23 हजार, 916 रुपये आय एवं एक अरब, 19 करोड़, 63 लाख, 53 हजार, 916 रुपये का व्यय दिखाया गया. इसके बाद सदस्यों ने 25 लाख, 29 हजार, 800 रुपये के घाटे का बजट पारित किया गया. महापौर ने कहा कि कर्मियों के वेतनादि के मद में 7.17 करोड़ रुपये का प्रावधान है. विभिन्न कोटियों में 142 नये पदों का भी प्रावधान है. सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन, उपादान, भविष्य निधि हेतु एक करोड़ रुपये का प्रावधान है. जनकल्याणकारी योजना मद में नि:शुल्क चिकित्सा हेतु दो लाख रुपये होम्योपैथ दवा के क्रय का प्रावधान है. कंबल क्रय हेतु एक करोड़, क्रीड़ा हेतु 10 लाख, आर्थिक सहायता मद में 10 लाख, पारितोषिक वितरण मद में 2 लाख का प्रावधान है. विकास कार्य मद में निजी बस पड़ाव के रेनोवेशन मद में 5 करोड़, रैन बसेरा के निर्माण हेतु 1.50 करोड़, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रलय निर्माण हेतु 50 लाख, मुख्य सड़क एवं नाला निर्माण हेतु 40 करोड़, सभी वार्डो में छोटे-छोटे योजना मद में 675 लाख, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़, जलापूर्ति मद में एक करोड़, कूड़ा डंपिंग क्रय हेतु 5 करोड़ की राशि खर्च होगी. पेभर ब्लॉक लगाने हेतु नौलखा रोड, सावित्री सिनेमा के निकट, पावर हाउस चौक के निकट, कारगिल उद्यान रोड, श्रीकृष्ण चौक से डॉ अशोक शर्मा क्लिनिक तक, थाना चौक से दुर्गा स्थान तक, सुभाष चौक के निकट टेढ़ीनाथ मंदिर चौक के पास, ज्ञान भारती स्कूल रोड में प्रस्तावित स्थल बनाये गये हैं. इसके अलावा नगर निगम के द्वारा शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार, पीएचइडी शौचालय का जीर्णोद्धार एवं रंग-रोगन, विष्णुपुर शौचालय का जीर्णोद्धार एवं समरसेबुल का कार्य कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
25 लाख के घाटे का बजट पारित
बेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को की गयी. अध्यक्षता महापौर संजय सिंह ने की. बैठक में उपमहापौर राजीव रंजन, पार्षद अनिता राय, मो मोख्तार समेत अन्य कई पार्षद उपस्थित थे. बैठक में बजट को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद सदन में एक अरब, 19 करोड़, 38 लाख, 23 हजार, 916 रुपये आय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement