13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय का डाकबंगला जंगल-झाड़ी में तब्दील

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय में स्थित वर्षों पुराना डाकबंगला अब जंगल व झाडि़यों में तब्दील होने के साथ ही टूट कर गिरना शुरू हो गया है. यह डाकबंगला कभी प्रखंड की शोभा बढ़ता था. दूर-दराज क्षेत्र से आये हुए अतिथि, स्वतंत्रा सेनानी व अधिकारी यहां रुकते थे, लेकिन इसे अब देखनेवाला कोई नहीं है, जबकि प्रखंड […]

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय में स्थित वर्षों पुराना डाकबंगला अब जंगल व झाडि़यों में तब्दील होने के साथ ही टूट कर गिरना शुरू हो गया है. यह डाकबंगला कभी प्रखंड की शोभा बढ़ता था. दूर-दराज क्षेत्र से आये हुए अतिथि, स्वतंत्रा सेनानी व अधिकारी यहां रुकते थे, लेकिन इसे अब देखनेवाला कोई नहीं है, जबकि प्रखंड क्षेत्र में कोई अतिथि गृह नहीं बनाया गया है. वहीं क्षेत्र के कुछ लोग व समाजसेवी उमेश कुंवर कवि, लाल बहादुर यादव, प्रेमशंकर राय, हरि कुंवर बताते हैं कि पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद डॉ मोनाजिर हसन के द्वारा आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इसका विकास नहीं हो पाया, जिससे क्षेत्रीय लोगों में निराशा है. जिला पार्षद प्रमीला सहनी ने कहा कि जिला पर्षद की बैठक में डाकबंगला की स्थिति पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें