कंप्यूटर पर स्कैन कर बनाता था फर्जी प्रमाणपत्रप्र्रमाणपत्रों पर अंचलाधिकारी का भी फर्जी हस्ताक्षर करता था बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकीतसवीर- आरोपित को थाने ले जाते बीडीओ व पुलिसतसवीर-11नीमाचांदपुरा. फर्जी तरीके से जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्रों को बनानेवाला मास्टर माइंड को सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने धर-दबोच कर उसे मुफस्सिल थाने के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव निवासी पवन मोची है. इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ ने बताया कि पकड़े गये मास्टर माइंड के पास से फर्जी आय प्रमाणपत्र व कई फॉर्म भी जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि उक्त युवक प्रखंड के आरटीपीएस से निर्गत हानेवाले प्रमाण पत्रों को कंप्यूटर पर स्कैन कर नाम व पता चेंज कर फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करता था. इतना ही नहीं, प्रमाणपत्रों पर अंचलाधिकारी का भी फर्जी हस्ताक्षर करता था. वह गांव में लोगों से अवैध वसूली कर प्रमाणपत्र बनाने में दलाली करता था. कई दिनों से आरटीपीएस पर आता था. दर्जनों आवेदन जमा लेने का दबाव बनाता था. संदेह के आधार पर आरटीपीएस कर्मियों ने इसकी सूचना बीडीओ को दी थी. शनिवार को बीडीओ ने उसे पकड़ने के लिए पहले से ही जाल बिछा रखा था. इसके बाद उसे धर-दबोच लिया गया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
BREAKING NEWS
फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाला गिरफ्तार
कंप्यूटर पर स्कैन कर बनाता था फर्जी प्रमाणपत्रप्र्रमाणपत्रों पर अंचलाधिकारी का भी फर्जी हस्ताक्षर करता था बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकीतसवीर- आरोपित को थाने ले जाते बीडीओ व पुलिसतसवीर-11नीमाचांदपुरा. फर्जी तरीके से जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्रों को बनानेवाला मास्टर माइंड को सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने धर-दबोच कर उसे मुफस्सिल थाने के हवाले कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement