Advertisement
घर जा रही महिला को गोली मार किया घायल
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सलेमावाद दियारे में मंगलवार की शाम एक अपराधी ने साहेब दियारा निवासी महादेव यादव की 45 वर्षीया पत्नी सुलो देवी को गोली मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत बेगूसराय में चिकित्सक के यहां पहुंचाया, जहां वह इलाजरत है. थानाध्यक्ष […]
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सलेमावाद दियारे में मंगलवार की शाम एक अपराधी ने साहेब दियारा निवासी महादेव यादव की 45 वर्षीया पत्नी सुलो देवी को गोली मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत बेगूसराय में चिकित्सक के यहां पहुंचाया, जहां वह इलाजरत है.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला कुरहा बाजार से पैदल साहेब दियारा अपने घर जा रही थी. तभी रास्ते में सलेमावाद गांव से पहले सुनसान जगह पर अज्ञात किसी अपराधी ने अचानक गोली चला दी, जो महिला के जांघ में लग गयी. अंधेरे का लाभ पाकर अपराधी फरार भी हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बेगूसराय सदर अस्पताल में घायल महिला ने फर्द बयान दर्ज कराया है. उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement