साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : समस्तीपुर गांव के समीप कमला स्थान घाट पर सोमवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में डूब जाने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक कुरहा निवासी राजकुमार तांती का 14 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार झा था.
वह वर्ग दशम का छात्र था. बताया जाता है कि विपिन अपने परिवार के साथ सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने गया था.
घाट पर मौजूद पिता द्वारा मना करने के बावजूद वह पानी में अधिक दूर तक तैरते हुए चला गया. इस क्रम में वह गंगा नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया और डूब गया. डूबने की खबर सुन कर गंगा में स्नान कर रहे लोगों में भय समा गया. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी के निर्देश पर एसआइ सुनील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की खोज शुरू की.