पीडि़त छात्र के आवेदन पर पुलिस ने की कार्रवाई चेरियाबरियारपुर. गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर चार-पांच लोगों से 10 लाख रुपये ठगी कर घूस की दूसरी खेप उठाने आये व्यक्ति को पुलिस ने राजेश्वरी उच्च विद्यालय, चेरियाबरियारपुर के प्रांगण में पकड़ लिया. पीडि़त बबलू कुमार, बमबम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार के आवेदन पर थानाप्रभारी ने मामला दर्ज किया. गिरफ्तार युवक मंझौल मथुरापुर टोला निवासी आलोक कुमार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गिरोह के सरगना अर्जुन सिंह का नाम सामने आया है, जो अपने आपको अनुमंडल कार्यालय का क्लर्क बता कर भोले-भाले छात्रों से गिरफ्तार युवक के सहयोग से ठगी करता था. गिरफ्तार युवक की टाटा इंडिगो कार (बीआर01बी5-6083) को जब्त कर लिया गया है. वहीं, उसके बैग से कई कागजात बरामद किये गये हैं. गिरफ्तारी के समय अवर निरीक्षक शंभु शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश्वर पाठक, जयशंकर सिंह सहित कई जवान मौजूद थे.
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगनेवाला गिरफ्तार
पीडि़त छात्र के आवेदन पर पुलिस ने की कार्रवाई चेरियाबरियारपुर. गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर चार-पांच लोगों से 10 लाख रुपये ठगी कर घूस की दूसरी खेप उठाने आये व्यक्ति को पुलिस ने राजेश्वरी उच्च विद्यालय, चेरियाबरियारपुर के प्रांगण में पकड़ लिया. पीडि़त बबलू कुमार, बमबम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement