Advertisement
दूसरे दिन 13109 छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा
बेगूसराय (नगर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को जिले के 23 केंद्रों पर 13109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पहली पाली में भाषा के तहत हिंदी, अंगरेजी, उर्दू, संस्कृत और मैथिली की परीक्षा में 12626 और द्वितीय पाली में व्यावसायिक विषय के तहत कंप्यूटर और मल्टी मीडिया में 483 छात्रों ने परीक्षा दी. शहर […]
बेगूसराय (नगर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को जिले के 23 केंद्रों पर 13109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. पहली पाली में भाषा के तहत हिंदी, अंगरेजी, उर्दू, संस्कृत और मैथिली की परीक्षा में 12626 और द्वितीय पाली में व्यावसायिक विषय के तहत कंप्यूटर और मल्टी मीडिया में 483 छात्रों ने परीक्षा दी.
शहर के 13 केंद्रों में से जीडी कॉलेज बेगूसराय में 723, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय में 966, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में 904, आयुर्वेदिक कॉलेज में 668 और एमआरजेडी कॉलेज में 566 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं, बीपी इंटर कॉलेज में 946, विकास विद्यालय डुमरी में 679, बेसिक स्कूल में 359, ओमर बालिका बेगूसराय में 734, ज्ञान भारती में 103, जेके उच्च विद्यालय में 401, कॉलेजिएट बेगूसराय में 510 और भारत सेवक समाज उच्च विद्यालय, हरपुर में 239 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जिले के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव, सदर एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया.
मंझौल संवाददाता के अनुसार, अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई. महेंद्र सावित्री महाविद्यालय में भाषा में 173 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं, दीनानाथ परमेश्वरी हाइस्कूल में पहली पाली में 468 एवं द्वितीय पाली में 01 परीक्षार्थी शामिल हुए. आरसीएस कॉलेज में पहली पाली में 656 द्वितीय पाली में 26 परीक्षार्थी शामिल हुए.
बीहट संवाददाता के अनुसार, बरौनी प्रखंड के भारत सेवक समाज उच्च विद्यालय हरपुर केंद्र पर भाषा की परीक्षा में 300 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. वहीं सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
बखरी संवाददाता के अनुसार, अनुमंडल मुख्यालय के एकमात्र केंद्र प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. केंद्राधीक्षक राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि मात्र एक पाली भाषा में एवं साहित्य की परीक्षा में 511 में से 509 छात्राएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement