भीपीएस कंप्यूटर केंद्र में इग्नू का प्रेरणा सत्र हुआ तसवीर- प्रेरणा सत्र का उद्घाटन करते अतिथितसवीर-12 (आवश्यक)तसवीर-कार्यक्रम में भाग लेते छात्र-छात्राएंतसवीर-13बेगूसराय (नगर). शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इस कार्य में युवाओं को ईमानदारी से परिश्रम कर लक्ष्य को हासिल करना चाहिए. उक्त बातें भीपीएस कंप्यूटर केंद्र में इग्नू का प्रेरणा सत्र कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीडी कॉलेज के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ फुलेश्वर सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इग्नू छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम के बाद प्रमाणपत्र निर्गत करता है, जिसे प्राप्त करने के लिए आपके अंदर इतनी काबिलीयत होती है कि रोजगार आपको प्रशिक्षण के बाद स्वत: प्राप्त होता है. मुख्य अतिथि के रू प में इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के उपक्षेत्रीय निदेशक डॉ श्रवण कुमार पांडेय ने कहा कि यह संस्थान हमारे क्षेत्रीय केंद्र का दूसरा सबसे पुराना कार्यक्रम अध्ययन केंद्र है. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया है. अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक भीएन ठाकुर ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास की भी आवश्यकता है. मौके पर जीडी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल शंकर मिश्रा, फुलेना रजक, अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विपुलचंद्र पाल, स्तुति समेत अन्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के वरीय शिक्षक आनंद मोहन पाठक ने किया.
BREAKING NEWS
शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव
भीपीएस कंप्यूटर केंद्र में इग्नू का प्रेरणा सत्र हुआ तसवीर- प्रेरणा सत्र का उद्घाटन करते अतिथितसवीर-12 (आवश्यक)तसवीर-कार्यक्रम में भाग लेते छात्र-छात्राएंतसवीर-13बेगूसराय (नगर). शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इस कार्य में युवाओं को ईमानदारी से परिश्रम कर लक्ष्य को हासिल करना चाहिए. उक्त बातें भीपीएस कंप्यूटर केंद्र में इग्नू का प्रेरणा सत्र कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement