Advertisement
अंडमान में मजदूर को बंधक बनाने के मामले में रिहा
बेगूसराय (कोर्ट) : वर्ष 2007 में बेगूसराय जिले के मजदूरों को अंडमान निकोबार द्वीप में बंधक बनाने तथा प्रताड़ित करने मामले के आरोपित बरौनी थाने के महना निवासी अमरजीत कुमार को तदर्थ न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से पांच गवाहों की गवाही करायी गयी […]
बेगूसराय (कोर्ट) : वर्ष 2007 में बेगूसराय जिले के मजदूरों को अंडमान निकोबार द्वीप में बंधक बनाने तथा प्रताड़ित करने मामले के आरोपित बरौनी थाने के महना निवासी अमरजीत कुमार को तदर्थ न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.
अभियोजन की ओर से पांच गवाहों की गवाही करायी गयी थी. आरोपित अमरजीत कुमार पर आरोप था कि 27 मई, 2007 को बेगूसराय जिले के मटिहानी क्षेत्र के मजदूरों को अच्छी मजदूरी का लालच देकर अंडमान निकोबार द्वीप समूह ले गया और मजदूरों को दूसरे के हाथों बेच दिया. मजदूरों को विभिन्न तरह से प्रताड़ित किया गया. ज्ञात हो कि बेगूसराय के चर्चित इस मामले में बिहार सरकार द्वारा प्रयास करने पर मजदूरों को वापस बिहार लाया जा सका. इस घटना के निस्वत प्राथमिकी मटिहानी थाने के पन्नापुर निवासी मसुदन तांती ने मटिहानी थाना कांड संख्या-56/07 तहत दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement