11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय बसही में तीन शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियोजन करने के आक्रोश में ग्रामीणों ने किया तालाबंदी

तस्वीर-विद्यालय का तालाबंदी करते आक्रोशित ग्रामीण तस्वीर-11भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसही में तीन शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियोजन से खफा ग्रामीणों ने गुरूवार को विद्यालय में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कर दिया.शिक्षकों की कमी से विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित थे.तालाबंदी […]

तस्वीर-विद्यालय का तालाबंदी करते आक्रोशित ग्रामीण तस्वीर-11भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसही में तीन शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियोजन से खफा ग्रामीणों ने गुरूवार को विद्यालय में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप कर दिया.शिक्षकों की कमी से विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित थे.तालाबंदी के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बाहर ही बैठना पड़ा.जिससे अफरा-तफरी मची रही.तालाबंदी की सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ रविरंजन,बीईओ शिवशंकर सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत को सुने.वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एमडीएम सहित अन्य योजनाओं का कार्यान्वयन मानक के अनुसार नहीं हो पाता है.जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.वही पढ़ाई भी सहीं ढ़ग से नहीं हो पा रही है.ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे उपस्थित पदाधिकारियो से तत्काल शिक्षकों को प्रतिनियोजन रद्द करते हुए विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनबाने की मांग की.बीडीओ ने ग्रामीणों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.जिसके बाद तालाबंदी समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें