रंग-ए-माहौल का छठा दिनतस्वीर-नाटक का मंचन करते कलाकार तस्वीर-6बेगूसराय (नगर). दिनकर भवन बेगूसराय में रंग-ए-माहौल के छठे दिन देश के प्रसिद्ध नाटक निर्देशन देवेंद्र राज अंकुर के निर्देशन में मैलोरंग नयी दिल्ली की प्रस्तुति मैथिली नारी चार रंग की गयी. राजकमल चौधरी लिखित नाटक में पुरुष सत्तात्मक समाज के बीच मैथिली नारी की दयनीय स्थिति का बखूबी चित्रण किया गया. मुकेश झा, अनिल मिश्रा, अमरनाथ, दीपक ठाकुर, सोनिया झा, सत्या मिश्रा के अभिनय ने दर्शकों को बांधे रखा. मंच पर राजीव रंजन झा, रमण कुमार, राजीव मिश्रा व सहायक निर्देशक प्रकाश झा का सहयोग रहा. प्रकाश संयोजन श्याम सहनी का था. वहीं, दूसरी ओर सोशल एंड कल्चरल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन बेगूसराय की नाट्य प्रस्तुति टोबा टेक सिंह किया गया. युवा रंग कर्मी इम्तेयाजुल हक डब्ल्यू ने किया. देश विभाजन की त्रासदी को बयां करता नाटक बंटवारे के मर्म को प्रस्तुत कर गया.रविशंकर रंक,आकाश,दिवाकर,प्रियरंजन ने अभिनय कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायन पर रंजीत राय,नंदकिशोर मालाकार थे. सेट डिजाइन संजय राज और वेशभूषा फैयाजुल हक का था. मौके पर का आयोजन समिति के सर्वेश कुमार, अधिवक्ता प्रभाकर कुमार, मुख्य अतिथि देवेंद्र राज अंकुर के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
दिनकर भवन बेगूसराय में मैथिली नारी चार रंग नाटक का मंचन
रंग-ए-माहौल का छठा दिनतस्वीर-नाटक का मंचन करते कलाकार तस्वीर-6बेगूसराय (नगर). दिनकर भवन बेगूसराय में रंग-ए-माहौल के छठे दिन देश के प्रसिद्ध नाटक निर्देशन देवेंद्र राज अंकुर के निर्देशन में मैलोरंग नयी दिल्ली की प्रस्तुति मैथिली नारी चार रंग की गयी. राजकमल चौधरी लिखित नाटक में पुरुष सत्तात्मक समाज के बीच मैथिली नारी की दयनीय स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement