बेगूसराय (नगर) : प्रभात खबर की ओर से बुधवार 31 जुलाई को दिनकर भवन में होनेवाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस कार्यक्रम को लेकर दिनकर भवन के प्रेक्षागृह को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जिलाधिकारी मनोज कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर जिले के छात्र–छात्रओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिले की 10वीं व 12वीं में सफल प्रतिभागियों को प्रभात खबर परिवार द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावा एएसपी अजीत कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता नरेंद्र झा, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण झा, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला समेत अन्य पदाधिकारी शिरकत करेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में बरौनी डेयरी, समाजसेवी सह भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह, वीपीएस कंप्यूटर, सेंट्रल को–ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह, एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या, नगर निगम के मेयर संजय सिंह, आशीर्वाद औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अमित रौशन, आयशर के प्रबंधक निदेशक चंदन कुमार का सराहनीय योगदान मिल रहा है. इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा.