साहेबपुरकमाल. आपदा प्रबंधन प्राधिकार का पत्र के आलोक में सोमवार को भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2015 मनाया गया. इस अवसर पर कृषि सलाहकार व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली का आयोजन किया.
साइकिल रैली बीआरसी परिसर से प्रारंभ होकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए गांव का भ्रमण किया और लोगों को भूकंप सुरक्षा संबंधी जानकारी दी.
रैली में सर्वव्यापी जनसहयोग सेवा संस्थान की प्रखंड सचिव ललिता कुमारी, सहायक राजा कुमार, रजनीश कुमार, कृषि सलाहकार राजीव रंजन, रमण भारती सहित अन्य शामिल हुए.