बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व यूथ अगेंस्ट करप्शन की टीम ने संयुक्त रूप से छात्र गंगा रानी के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर एसपी कार्यालय का दूसरे दिन भी घेराव किया. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि घटना के चार दिन हो गये, लेकिन हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.
छात्रों ने हमलावरों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. छात्रों ने शहर में विरोध मार्च भी निकाला. इसमें जम कर नारेबाजी कीगयी. इस आंदोलन का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार व वाइएसी के जिलाध्यक्ष जीवेश तरुण ने किया.
मौके पर मो शाह आलम, मो रशीद अंसारी, मो काशीम, आदर्श, आकाश, प्रीतम, आर्यन, सुमन, सोनम, अक्षय, दीपमाला, नेहा भारती समेत अन्य छात्र व छात्राएं शामिल थीं.