तस्वीर-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-7चेरियाबरियारपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष मो जियाउल्लाह की अध्यक्षता में की गयी. इसमें उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया. उक्त क्रम में सीओ सुरेश कुमार से भूमि बसेरा से संबंधित मुद्दे को सदस्यों ने जोर-शोर से उठाया. वहीं अंचलाधिकारी ने 15 जनवरी से उक्त कार्यक्रम प्रारंभ करने की बात कही. सदस्य देवन सदा ने मध्य विद्यालय, सकरबासा में पूर्व से चल रहे उत्प्रेरण केंद्र में धांधली एवं गबन का आरोप लगाते हुए जांच करने की बात कही. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र, रवि फसल में धान एवं अरहर के बीच वितरण सहित अन्य योजनाओं के संचालन में भारी अनियमितता की बात कही. इस पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी अपना बचाव करते दिखे. वहीं बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों पर नाराजगी प्रकट की गयी एवं अगली बैठक में उपस्थित नहीं होने पर सर्वसम्मति से कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में विधायक मंजू वर्मा, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ संजय कुमार दास, सीडीपीओ वंदना दास, बीइओ राजकिशोर चौधरी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीस सूत्री की बैठक में उठे कई सवाल
तस्वीर-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-7चेरियाबरियारपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष मो जियाउल्लाह की अध्यक्षता में की गयी. इसमें उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया. उक्त क्रम में सीओ सुरेश कुमार से भूमि बसेरा से संबंधित मुद्दे को सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement