* जदयू नेताओं ने कहा, गंठबंधन भाजपा के कारण टूटा
* जदयू का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन समाप्त
साहेबपुरकमाल(बेगूसराय) : एनडीए को जदयू ने नहीं तोड़ा, बल्कि भाजपा ने गंठबंधन को तोड़ने के लिए जदयू को लाचार कर दिया और उल्टे भाजपा विश्वासघात करने का आरोप लगा रही है.
उपरोक्त बातें शुक्रवार को मध्य विद्यालय, पंचवीर में जदयू के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा का अभाव है. वह सिर्फ दुष्प्रचार के सहारे राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नाम पर वोट देकर भाजपा को ऑक्सीजन देने का काम किया. लेकिन आज वही भाजपा भ्रम में है.
इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहा कि उजड़े, उखड़े और टूटे हुए बिहार को नीतीश कुमार ने कम समय में जितना सजाया और संवारा है उसकी चर्चा देश नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है. जबकि विपक्ष को न तो विकास दिख रहा है और न ही अमन चैन.
इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के लिये गुजरात में कोई योजना नहीं चल रही है, जबकि केन्द्र द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं को भी वहां की सरकार लागू नहीं कर रही है. मौके पर विधान पार्षद महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बदली हुई राजनीति परिस्थिति में जदयू संगठन को और अधिक मजबूत करना जरूरी है.
इस मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ मोनाजिर हसन, बाढ़ के विधायक ज्ञानेन्द्र कुमार ज्ञानू, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, जदयू नेता अमर कुमार, नंद कुमार, नवल कुमार, अस्मत खातून, अरूण कुमार गांधी, धर्मेन्द्र झा, पूर्व सांसद राजवंशी महतो, पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष रतन सिंह,जिला संगठन प्रभारी मनोज कुमार, मो इब्राहिम,प्रो उमाकांत यादव, ग्रजकिशोर मेहता, जनार्दन पटेल समेत अन्य जदयू नेताओं ने संबोधित किया.
इस मौके पर सभा की अध्यक्षता रामप्रवेश सिंह ने की एवं संचालन शंभुशरण कर्मशीलने किया. इस मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य अमर कुमार ने सभी नेताओं को चादर से सम्मानित किया.