19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंसूरचक व छौड़ाही में 80 से अधिक घर जल कर राख

मंसूरचक (बेगूसराय)/छौड़ाही : मंसूरचक थाने की बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या दो के पीला गाछी सहनी टोल में शुक्रवार की दोपहर में आग ने कहर बरपाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने 50 घर जलने की बात कही, जबकि घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने आकलन में लगे होने की बात बतायी. हालांकि, बाद में आग पर काबू पा लिया […]

मंसूरचक (बेगूसराय)/छौड़ाही : मंसूरचक थाने की बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या दो के पीला गाछी सहनी टोल में शुक्रवार की दोपहर में आग ने कहर बरपाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने 50 घर जलने की बात कही, जबकि घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने आकलन में लगे होने की बात बतायी.

हालांकि, बाद में आग पर काबू पा लिया गया. लोग राख के ढेर में अपने सामान की तलाश कर रहे थे. घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग झुलस गये. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें फुलेश्वर सहनी की हालत गंभीर है. इधर, दो बच्चे गायब हैं, जिनके जलने की आशंका ग्रामीण व्यक्त कर रहे हैं. वैद्यनाथ सहनी, सत्यनारायण सहनी आदि ने बताया कि घटना के समय अधिकतर लोग गेहूं की दौनी करने बाहर गये हुए थे.

स्थानीय लोगों ने दो पंपिंग सेट व दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया. मौके पर सीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ अरुण साफी, बछवाड़ा के सीओ, तेघड़ा के एसडीओ सुभाष कुमार मंडल, मंसूरचक के थानाध्यक्ष वैभव कुमार कैंप कर रहे हैं.

छौड़ाही संवाददाता के अनुसार, अंचल की सहुरी पंचायत की पूरपथार दलित टोली में शुक्रवार की दोपहर अग्निकांड में 30 घर जल कर राख हो गये. घटना में हजारों की संपत्ति राख हो गयी. तीन दमकलों व ग्रामीणों के सहयोग से घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोहन पासवान के घर से निकली चिनगारी ने चंद मिनटों में ही कई लोगों को बेघर कर दिया. सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को घटनास्थल के लिए रवाना किया. सूचना मिलते ही मंझौल के एसडीओ राशिद कलीम अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. एसडीओ ने बताया कि पीड़ितों के बीच चूड़ा, शक्कर व पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया है.

वहीं, बीडीओ कमल कुमार सिंह, सीओ अमरनाथ गुप्ता, थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, नारायण ठाकुर, प्रभारी सीआइ अमर पासवान, राजद नेता स्वरात यादव, फूल कुमार यादव, जदयू नेता रामबदन यादव, शशि यादव समेत अन्य लोग पीड़ितों की सहायता में जुट गये. इस घटना में राजकुमार पासवान, कैलाश पासवान, टुनटुन पासवान, सीता देवी, रंजीत पासवान, जितेंद्र पासवान समेत अन्य लोग बेघर हुए हैं.

* हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान
* खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें