10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़पुरा को जिला व बेगूसराय को प्रमंडल बनाने को लेकर संघर्ष तेज

बेगूसराय (नगर). गढ़पुरा को जिला एवं बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग तूल पकड़ता जा रहा है. इसी क्रम में मारवाड़ी धर्मशाला गढ़पुरा में रामबली पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रमंडल बनाने की सभी अर्हता पूरी करने के बाद भी अब तक बेगूसराय को प्रमंडल को […]

बेगूसराय (नगर). गढ़पुरा को जिला एवं बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग तूल पकड़ता जा रहा है. इसी क्रम में मारवाड़ी धर्मशाला गढ़पुरा में रामबली पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रमंडल बनाने की सभी अर्हता पूरी करने के बाद भी अब तक बेगूसराय को प्रमंडल को दर्जा नहीं देना अन्याय है. इसके लिए जोरदार संघर्ष किया जायेगा. वहीं इस बैठक में मिथिला की पावन नगरी, बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की सत्याग्रह भूमि गढ़पुरा को जिला बनाने के लिए भी जोरदार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बेगूसराय-समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित गढ़पुरा जिला बनने की सभी अर्हता पूरी करता है. छौड़ाही, हसनपुर, विथान, बखरी, नावकोठी, चेरियाबरियारपुर, खोदाबंदपुर व गढ़पुरा प्रखंडों को मिला कर गढ़पुरा जिला बनाया जा सकता है. इससे क्षेत्र का विकास होगा. इस मौके पर शिक्षाविद् भगीरथ सिंह भुवन, संघर्ष समिति के संयोजक मुकेश, बिक्रम यादव, सुशील सिंघानियां, श्याम बिहारी ठाकुर, जदयू नेता उपेंद्र पासवान, कपिलदेव राम, रमेश महतो, संजीव पोद्दार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें