बेगूसराय (नगर) : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित डीपीएस स्कूल के मालिक कन्हैया कुमार सिंह, बलिया थाने के मनसेरपुर निवासी ने आत्मसमर्पण कर जमानत की गुहार लगायी.
आवेदन को सुनवाई के बाद खारिज करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में लेकर मंडल कारा, बेगूसराय भेजने का आदेश दिया गया. मृतक राम ईश्वर सिंह और डीपीएस स्कूल के मालिक के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मोहन सिंह व राम ईश्वर सिंह की हत्या कर दी गयी. सूचक विनय कुमार सिंह, नगर थाने के लोहिया नगर निवासी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.