Advertisement
साइकिल चला कर लोगों को दिया गया संदेश
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के इतिहास में पहली बार ग्रीन साइक्लॉथन का कार्यक्रम गुरुवार को शहर में आयोजित किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर साइकिल चला कर लोगों को एक संदेश दिया गया कि साइकिल चलाना पर्यावरण के लिए बेहतर तो है ही हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हितकर है. […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के इतिहास में पहली बार ग्रीन साइक्लॉथन का कार्यक्रम गुरुवार को शहर में आयोजित किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर साइकिल चला कर लोगों को एक संदेश दिया गया कि साइकिल चलाना पर्यावरण के लिए बेहतर तो है ही हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हितकर है.
इस मौके पर एसपी मनोज कुमार, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ आरके सिंह, एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, प्रभाकर कुमार राय, अमित जायसवाल, नितेश रंजन, समाजसेवी ओम प्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्ट, जिला पार्षद बलराम सिंह, समाजसेवी रजनीकांत पाठक, प्रदीप पाठक, धीरज कुमार, जितेंद्र सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. एसपी मनोज कुमार ने साइकिल यात्र के विचार के वेबसाइट को भी लांच किया. वेबसाइट के माध्यम से अब समाज के जरू रतमंदों को सहायता पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. इस मौके पर संत जोसेफ स्कूल, आर्यभट्ट, आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, एकता शक्ति फाउंडेशन के प्रतिभागी के रू प में शामिल थे.
इससे पूर्व साइकिल का जत्था गांधी स्टेडियम से निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए नौलखा मंदिर के प्रांगण में पहुंचा, जहां प्रसिद्ध गीतकार और रंगकर्मी अंजनी कुमार अंजन एवं वंदना श्रीवास्तव के द्वारा गीत व संगीत की प्रस्तुति की गयी. साइकिल यात्र को हरी झंडी दिखा कर समाजसेवी बैद्यनाथ चौधरी ने रवाना किया. कार्यक्रम की सफलता में एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा. समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं इस कार्यक्रम के सूत्रधार मेयर संजय सिंह व प्रभाकर कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं बेगूसराय जिला वासियों के प्रति आभार प्रकट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement