27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में दुबके रहे लोग

आफत : जिले में शीतलहर व कनकनी ने बढ़ायी परेशानी अलाव ही लोगों का बना एकमात्र सहारा तसवीर- शहर में अलाव का मुआयना करते मेयर संजय सिंहतसवीर-16बेगूसराय (नगर). संपूर्ण जिला कड़ाके की शीतलहर की चपेट में आ गया है. शीतलहर को लेकर लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अलाव ही एक मात्र […]

आफत : जिले में शीतलहर व कनकनी ने बढ़ायी परेशानी अलाव ही लोगों का बना एकमात्र सहारा तसवीर- शहर में अलाव का मुआयना करते मेयर संजय सिंहतसवीर-16बेगूसराय (नगर). संपूर्ण जिला कड़ाके की शीतलहर की चपेट में आ गया है. शीतलहर को लेकर लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अलाव ही एक मात्र सहारा है. सुबह से रात तक लोग आग के समीप बैठ कर ठंड से बच रहे हैं. मनुष्य के साथ-साथ पशुओं पर भी ठंड का असर देखा जा रहा है. खुले आसमान के नीचे व झोपड़पट्टियों में रहनेवाले लोगों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है. भीषण ठंड को लेकर निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था जगह-जगह की गयी है. महापौर संजय सिंह अलाववाले चिह्नित स्थलों पर खुद जाकर मुआयना कर रहे हैं. मेयर ने इस मौके पर कहा कि ठंड से बचाव के लिए निगम के द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. निगम के इस प्रयास से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. दूसरी ओर समाजसेवियों के द्वारा कंबल बांटने का सिलसिला तेज हो गया है. शहर से लेकर गांव तक भीषण ठंड को लेकर लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है. जिनके घर में बूढ़े-बुजुर्ग हैं, उनकी परेशानियां बढ़ गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें