11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा का 10 वां शाखा सम्मेलन समाप्त

साहेबपुरकमाल . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पंचवीर शाखा का 10 वां शाखा सम्मेलन स्व महेंद्र राम नगर, न्यूजाफर नगर में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन वयोवृद्ध कम्युनिस्ट कार्यकर्ता कॉमरेड कैलू राय ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया. इस अवसर पर आयोजित खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए अनिल कुमार अंजान ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की […]

साहेबपुरकमाल . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पंचवीर शाखा का 10 वां शाखा सम्मेलन स्व महेंद्र राम नगर, न्यूजाफर नगर में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन वयोवृद्ध कम्युनिस्ट कार्यकर्ता कॉमरेड कैलू राय ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया. इस अवसर पर आयोजित खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए अनिल कुमार अंजान ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की राजनीति के केंद्र में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विचारधारा मार्क्सवाद लेनिनवाद है. यह पूरे मानव समाज को गरीबी, विषमता, अभाव, उत्पीड़न से मुक्ति का मार्ग दिखाता है, जबकि आज का राजनीति पूंजीवाद और संप्रदायवादी विचारधारा के शिकंजे में फंसा है. शाखा मंत्री अजीत कुमार शर्मा ने शोक प्रस्ताव रखा. कम्युनिस्ट नेता कृष्ण नैयर एवं पाकिस्तान के पेशावर शहर में आतंकी हमले में शहीद मासूम के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्घा सुमन अर्पित किया गया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से अजीत कुमार शर्मा को पुन: शाखा मंत्री एवं रामप्रसन्न राय एवं मनोज को सहायक शाखा मंत्री चुना गया. सम्मेलन का पर्यवेक्षक रामकुमार सिंह, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, केदार महतो, सरफराज आलम, गणेश चौधरी, गोपाल पोद्दार एवं देवव्रत सिंह थे. शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता नंद किशोर सुमन ने की. अंचल सम्मेलन के लिए संजुला देवी, अनरसा देवी, उर्मिला देवी, विमला देवी एवं अन्य 20 लोगों को प्रतिनिधि चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें