बेगूसराय (नगर) : गुप्त सूचना के आधार पर चकिया ओपी अंतर्गत ग्राम मल्हीपुर बिंदटोली में एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर छापेमारी की गयी. इसमें मल्हीपुर निवासी फुटुकिया बिंद के घर से एक देसी पिस्तौल, 315 बोर के नौ कारतूस व मोहन बिंद के घर से एक देसी पिस्तौल, 7.62 के 29 कारतूस बरामद किये गये.
इस संबंध में बरौनी (चकिया) थाना कांड संख्या 317/13 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान हमला करने के आरोप में भागलपुर जिले के पीपरैती थाने के बाबूपुर निवासी रामनारायण मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.