खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के साक्षर भारत मिशन दौलतपुर के प्रांगण में हमारा गांव, हमारी योजना के तहत बुधवार को एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा समिति, खोदाबंदपुर के प्रखंड सचिव राजाराम दास ने की. कार्यक्रम में वरीय प्रेरक, प्रेरक,टोला सेवक व तालीमी मर्कज के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दास ने बताया कि हमारा गांव, हमारी योजना को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही वीटी उन्मुखीकरण अक्षर आंचल केंद्रों को सुव्यवस्थित करने पर बल दिया गया. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र से साक्षरता कर्मियों को पुस्तकालय के वास्ते पुस्तक मंगा कर अपने केंद्र में संधारित करने के लिए कहा, ताकि सभी पंचायतों में एक-एक पुस्तकालय की स्थापना की जा सके. मौके पर केआरपी सुरेंद्र कुमार,मिथिलेश कुमार, सजीत कुमार, वरुण कुमार, मीरा कुमारी, उषा कुमारी आदि मौजूद थे.
साक्षरता कर्मियों ने की बैठक
खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के साक्षर भारत मिशन दौलतपुर के प्रांगण में हमारा गांव, हमारी योजना के तहत बुधवार को एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा समिति, खोदाबंदपुर के प्रखंड सचिव राजाराम दास ने की. कार्यक्रम में वरीय प्रेरक, प्रेरक,टोला सेवक व तालीमी मर्कज के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement