21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ने विद्यालय में बांटे पंखे

गढ़पुरा (बेगूसराय) : प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा बुधवार को मध्य विद्यालय, गढ़पुरा के परिसर में 10 सीलिंग पंखे व सात केनोटी छातों का वितरण किया गया. पांच सीलिंग पंखे मध्य विद्यालय गढ़पुरा एवं पांच पंखे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कौड़ा को दिये गये. सात केनोटी छाता का वितरण सात फुटपाथी दुकानदारों के […]

गढ़पुरा (बेगूसराय) : प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा बुधवार को मध्य विद्यालय, गढ़पुरा के परिसर में 10 सीलिंग पंखे व सात केनोटी छातों का वितरण किया गया.

पांच सीलिंग पंखे मध्य विद्यालय गढ़पुरा एवं पांच पंखे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कौड़ा को दिये गये. सात केनोटी छाता का वितरण सात फुटपाथी दुकानदारों के बीच किया गया. पंखा का छाता का वितरण एसबीआइ, गढ़पुरा के प्रबंधक मो मसरूर आलम ने किया. मौके पर मध्य विद्यालय गढ़पुरा की प्रभारी प्रधानाध्यापक सव्रेश्वरी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, संकुल समन्वयक हरिमोहन प्रसाद, अशोक कर्ण आदि उपस्थित थे.

* प्रधानों की हुई बैठक
गढ़हारा (बेगूसराय) त्न बरौनी प्रखंड स्थित नीरज भवन में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में प्रगति पत्रक 2012-13 की संचालन रिपोर्ट, पुस्तक वितरण रिपोर्ट, विद्यालय संचालन सोमवार से शुक्रवार चार बजे तक व शनिवार को 1:30 बजे तक, एक जुलाई से गुणवत्ता मिशन -दो को शत-प्रतिशत लागू करने तथा वर्ग तीन से वर्ग पांच तक दक्षता के आधार पर बच्चों का वर्गीकरण ग्रुप तैयार करने के निर्देश दिये गये. मौके पर बीआरपी रामचंद्र सिंह, अशोक कुमार कमल, मनोज कुमार राय, ओम प्रकाश शर्मा सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें