27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास के लाभुकों ने किया हंगामा

बछवाड़ा . प्रखंड क्षेत्र की रानी एक पंचायत के इंदिरा आवास के दर्जनों लाभुकों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जम कर हंगामा किया. व्यवस्था के खिलाफ उपस्थित लोगों ने जम कर नारेबाजी की. इंदिरा आवास के लाभार्थी नीतू देवी, टुनटुन पासवान, डब्ल्यू पासवान, निर्मला देवी, मनीषा देवी, गुंजन पासवान समेत अन्य लाभार्थियों ने बताया […]

बछवाड़ा . प्रखंड क्षेत्र की रानी एक पंचायत के इंदिरा आवास के दर्जनों लाभुकों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जम कर हंगामा किया. व्यवस्था के खिलाफ उपस्थित लोगों ने जम कर नारेबाजी की. इंदिरा आवास के लाभार्थी नीतू देवी, टुनटुन पासवान, डब्ल्यू पासवान, निर्मला देवी, मनीषा देवी, गुंजन पासवान समेत अन्य लाभार्थियों ने बताया कि तीन माह पूर्व ही पंचायत सचिव कालेश्वर रजक एवं इंदिरा आवास के सहायक नंदनी स्वर्णकार के द्वारा हमलोगों से राशि निकासी हेतु बैंक पासबुक ली गयी.

कुछ दिनों में ही राशि अंतरण का मैसेज हमलोगों के मोबाइल पर आ गया. अब तक हमलोगों की बैंक पासबुक पंचायत सचिव एवं इंदिरा आवास सहायक द्वारा वापस नहीं लौटायी गयी है, जबकि कई अन्य पंचायतों में इंदिरा आवास के लाभुकों ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है.

लाभुकों ने बताया कि हमलोग प्रति किस्त की राशि निकासी के उपरांत कई बार पासबुक वापसी हेतु पंचायत सचिव एवं इंदिरा आवास सहायक से मिले, लेकिन उक्त लोगों के द्वारा हर बार टाल-मटोल कर बैरंग लौटा दिया जाता है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने चार दिनों के भीतर पासबुक वितरित कराने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें