रामचंद्र हमर मेहमान गे, जानकी विवाह आयोजिततस्वीर-दूल्हे के रूप में भगवान श्रीराम तस्वीर-21बीहट़ बीहट स्थित विश्वनाथ मंदिर के सिया निवास में जानकी विवाह महोत्सव के मौके पर परम ब्रह्म श्रीराम की बरात मंदिर प्रांगण से निकल कर गांव का भ्रमण कराया गया. शाम में हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ दूल्हा श्रीराम की बरात निकाली गयी. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और मिथिलानियों ने श्रीराम की आरती की. बीहट बाजार होते हुए पुन: झांकी सिया निवास लौट आयी. रास्ते में श्रीरामचंद्रजी के जयकारा के साथ बीहट नगर वासियों ने पुष्पों से स्वागत किया. जनक की भूमिका में पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरण जी महाराज ने चित्तचोर परमब्रह्म राम की आराधना की और कहा कि राम हमारे पाहुन हैं और आज वो मिथिला पहुंचे हैं. उनके आगमन से मिथिलानी भाव-विभोर हो चुके हैं. कहते हैं कि रामचंद्र हमर मेहमान गे, हम सब छिये सियाजी के शान गे. इसी कड़ी में सिया निवास के विवाह मंडप पर मिथिला के रीति रिवाज से जानकी विवाह किया गया. विवाह महोत्सव में देर शाम स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर राघवेंद्र शरण उपाध्याय, रामकिशोर शुक्ला, अवध किशोर शुक्ला, अभिषेक उर्फ छोटू, केदार प्रसाद,राजेंद्र पोद्दार, पप्पू सिंह, खडगनारायण सिंह उर्फ गुरुजी सहित अन्य उपस्थित थे. विदित हो कि पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 27 नवंबर को 56 प्रकार के व्यंजन कॉमरेड रामकलेवा के लिए परोसा जायेगा.
BREAKING NEWS
हाथी-घोड़े साथ निकली श्रीराम की बरात
रामचंद्र हमर मेहमान गे, जानकी विवाह आयोजिततस्वीर-दूल्हे के रूप में भगवान श्रीराम तस्वीर-21बीहट़ बीहट स्थित विश्वनाथ मंदिर के सिया निवास में जानकी विवाह महोत्सव के मौके पर परम ब्रह्म श्रीराम की बरात मंदिर प्रांगण से निकल कर गांव का भ्रमण कराया गया. शाम में हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ दूल्हा श्रीराम की बरात निकाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement