11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक देखने उमड़ी भीड़

तसवीर-नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-5बेगूसराय(नगर). जसम बेगूसराय के द्वारा आयोजित तीसरा राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल में चार प्रमुख नाटकों की प्रस्तुति की गयी. यह कार्यक्रम सांप्रदायिक फासीवादी कॉरपोरेट की संस्कृति के खिलाफ आयोजित की गयी. वीरपुर प्रखंड के नौला गांव में हजारों लोगों के बीच जम्मू कश्मीर से आये राष्ट्रीय स्तर के चर्चित अभिनेता […]

तसवीर-नाटक का मंचन करते कलाकारतसवीर-5बेगूसराय(नगर). जसम बेगूसराय के द्वारा आयोजित तीसरा राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल में चार प्रमुख नाटकों की प्रस्तुति की गयी. यह कार्यक्रम सांप्रदायिक फासीवादी कॉरपोरेट की संस्कृति के खिलाफ आयोजित की गयी. वीरपुर प्रखंड के नौला गांव में हजारों लोगों के बीच जम्मू कश्मीर से आये राष्ट्रीय स्तर के चर्चित अभिनेता लक्की गुप्ता के द्वारा मां मुझे टैगोर बना दो का छह सौ वां सफल मंचन किया . दूसरी प्रस्तुति रंगनायक बेगूसराय द्वारा नाटक ऑर्डर ऑर्डर रही. नाटक में जातिवाद, सांप्रदायवाद, अपराध व कॉरपोरेट जगत पर तीखा व्यंग्य किया गया है. यह नाटक दीपक सिन्हा के सफल निर्देशन में किया गया. जज की भूमिका में सचिन ने समस्त अभिनय किया. अर्दली की भूमिका में देवेंद्र कुंवर खूब जंचे. तीसरी प्रस्तुति मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूस की रात का एकल मंचन किया गया. मो फिरोज के निर्देशन में युवानीति आरा द्वारा प्रस्तुत इस नाटक में रंगकर्मी रतनदेवा ने बेहतरीन अभिनय किया. चौथी प्रस्तुति नाटक नेताजी कहिन की प्रस्तुति की गयी. दर्शकों की अपार भीड़ के बीच भोजपुर से आये लोकगायक कृष्ण कुमार निर्मोही, पटना के जनगायक प्रमोद यादव व अवधेश पासवान, विजय सिन्हा, दीपक सिन्हा सहित अन्य कलाकारों ने गीत गाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें