लाखो : मुफस्सिल थाना कांड संख्या 412/14 के नामजद अभियुक्त शाहपुर निवासी त्रिलोचन ठाकुर के पुत्र बौधू उर्फ पंकज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लाखो ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त रविवार की रात नाथो साह के घर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.
ओपी अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. पुलिस इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेगी. पीडि़त नाथो साह ने बताया कि इस घटना के दौरान असामाजिक तत्वों ने दो मोबाइलों की चोरी की थी. मुझे आशंका है कि उस मोबाइल से कहीं अप्रिय घटना को अंजाम देकर मुझे फंसाया जा सकता है.