बरौनी (बेगूसराय) : तेघड़ा थाने के गौड़ा गांव में सोमवार की अहले सुबह सौतेली मां और नानी ने 12 वर्षीया ममता कुमारी की गला दबा कर हत्या करने का प्रयास किया. मासूम बच्ची की आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी जान बनायी तथा घटना के संबंध में तेघड़ा पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही जख्मी बालिका की सौतेली मां और नानी फरार हो गयीं. पुलिस ने जख्मी बालिका के बयान पर आरोपित सौतेली मां तथा नानी के विरुद्घ तेघड़ा थाने में कांड संख्या 82/13 के तहत मासूम लड़की पर जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का घर घोरकाही खगड़िया है. वह अपनी सौतेली मां के मायके तेघड़ा आयी थी. पुलिस घटना में शामिल मां-बेटी की तलाश कर रही है. समाचार प्रेषण तक सदर अस्पताल में पुलिस संरक्षण में पीड़िता का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में तेघड़ा पुलिस अनुसंधान कर रही है.