तेघड़ा : प्रखंड भाजपा महामंत्री दीपक राय व शंभु सिंह, बरौनी नगर भाजपा अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, अजरुन पोद्दार व जिला भाजपा नेता राम जीवन राय ने कहा है कि 18 जून को बिहार बंद रहेगा.
इन नेताओं ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रवादी दल है. इसका व्यापक जनाधार है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर चलेगी और सभी संप्रदाय और तबके के मतदाता जाति से ऊपर उठ कर भाजपा को बहुमत देंगे.