* अविलंब चालू हो डरहा स्थित बिजली सबग्रिड
बखरी (नगर) : डरहा स्थित बिजली सबग्रिड को अविलंब चालू करने व बीपीएल परिवारों को मिलनेवाले बिजली कनेक्शन में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को बखरी-खगड़िया मुख्य पथ के नवनिर्मित पावर सबग्रिड के सामने एआइवाइएफ ने सड़क को जाम किया.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम स्थल पर आयोजित धरना सभा में यूथ फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण निर्माण के लगभग एक वर्ष बाद भी सब स्टेशन को चालू नहीं किया गया है. इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज तथा अनियमित विद्युत आपूर्ति का दंश झेलना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग और ठेकेदार के बीच कमीशन के चक्कर में सबग्रिड को चालू नहीं किया जा रहा है.
एक सप्ताह के भीतर विभाग अगर नहीं चेतता है, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा. भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि विद्युत विभाग लूट का पर्याय बन चुका है. सरकारी मापदंड के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है. बीपीएल परिवारों को मिलनेवाले मुफ्त बिजली कनेक्शन में एक-एक हजार की वसूली की जाती है. इससे गरीब बीपीएल परिवारों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. सभा को जितेंद्र जीतू, बलराम स्वर्णकार, संजय महतो, सिकंदर पासवान, त्रिवेणी महतो, सुरेश राम, पवन मालाकार आदि ने भी संबोधित किया.
* अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं उपभोक्ता
* एक सप्ताह में स्थिति नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
* मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप