गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार समेत अन्य छह सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय खेल महासंघ के द्वारा पिछले 24 घंटे से किया जा रहा आमरण-अनशन समाप्त हो गया. इस मौके पर नगर निगम के महापौर संजय सिंह, ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने संयुक्त रू प से जूस पिला कर अनशनकारियों का अनशन समाप्त करवाया. इस मौके पर नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने गांधी स्टेडियम का समतलीकरण कराने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि सांसद डॉ भोला सिंह के प्रयास से पिछले दिनों बरौनी रिफाइनरी ने भी गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया था.
Advertisement
गांधी स्टेडियम का होगा समतलीकरण
गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार समेत अन्य छह सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय खेल महासंघ के द्वारा पिछले 24 घंटे से किया जा रहा आमरण-अनशन समाप्त हो गया. इस मौके पर नगर निगम के महापौर संजय सिंह, ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ […]
नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने एक करोड़ की राशि देने की घोषणा की थी. बाद में खेल महासंघ के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिल कर अपनी मांगों को रखा. जिलाधिकारी ने इस मौके पर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को बुला कर गांधी स्टेडियम के बारे में कई आवश्यक निर्देश दिये. अनशन के मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, मो शकील, पवन कुमार, अनिल तांती, मणिकांत कुमार, पुष्पेश सौरभ, मौ सैफुल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement