बेगूसराय(नगर) : एआइएसएफ के छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर विद्यालय की समस्या को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. इस मौके पर छात्र महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट एवं बैदेही बालिका उच्च विद्यालय, बीहट में +2 की पढ़ाई शुरू कराने समेत अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि एक साजिश के तहत इन विद्यालयों में +2 की पढ़ाई नहीं शुरू की जा रही है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इन विद्यालयों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है. इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर सभा की अध्यक्षता अमित कुमार ने करते हुए कहा कि इन मांगों को लेकर छात्र चुप नहीं बैठेंगे. हम आंदोलन को तेज करेंगे. इस मौके पर संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि घोषणा के बाद भी हाइस्कूल को प्लस टू का दर्जा नहीं देना शिक्षा के निजीकरण और बाजारीकरण को बढ़ावा देने की साजिश है. इसे हम पूरा नहीं होने देंगे. इस मौके पर राकेश कुमार, प्रवीण, अमन, शंभु देवा, अकील समेत अन्य छात्रों ने संबोधित किया.