बेगूसराय (नगर) : शहर में अतिक्रमण व जाम की समस्या विकराल रूप धारण किये हुए है. इसके लिए नगर निगम व जिला प्रशासन को गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने की जरू रत है. ये बातें नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही हैं.
श्री अग्रवाल ने कहा कि जाम होने का मुख्य कारण व्यस्ततम सड़कों पर वाहनों का बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ा करना है. गरीब फुटपाथी दुकानदार हमारे समाज के अंग हैं और छोटे-छोटे सामान बेच कर शहर की जनता को सुविधा प्रदान करते हुए किसी प्रकार अपने परिवार का पेट पालते हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी गरीब फुटपाथी दुकानदारों के पक्ष में है और सरकार को इन्हें उचित सुविधा देने का निर्देश देती है.
निगम व जिला प्रशासन इन्हें उजाड़ने के बदले इनके लिए उचित प्रबंध करे. सड़क के किनारे एक सीमा रेखा खींच दे, जैसा कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31, ट्रैफिक चौक से बसस्टैंड तक बैरीकेटर लगा दिया गया है. गरीब फुटपाथी दुकानदारों के प्रति नगर निगम व जिला प्रशासन नरमी का व्यवहार करते हुए स्थायी व उचिव व्यवस्था करे, ताकि इनके जीवन की गाड़ी आगे बढ़ते रहे.
वाहनों को यत्र-तत्र खड़ा कर देने से जाम की समस्या हो जाती है. उस पर नियंत्रण हो. इसके अलावा निगम प्रशासन ने पूर्व में शहर के कई स्थानों पर पार्किंग स्थल का चयन किया है. वहां पार्किंग की व्यवस्था हो, ताकि वाहन मालिक अपने वाहन की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रहें.