बछवाड़ा :थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के पंचवटी चौक स्थित एनएच 28 पर बुधवार की शाम पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शाम को रानी चौक से वापस अपने घर लौटने के दौरान पंचवटी चौक के समीप एनएच 28 पर तेघड़ा की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उक्त अवकाश प्राप्त शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया.
Advertisement
पिकअप वाहन की ठोकर से िरटायर्ड शिक्षक की हुई मौत
बछवाड़ा :थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के पंचवटी चौक स्थित एनएच 28 पर बुधवार की शाम पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शाम को रानी चौक से वापस अपने घर लौटने के दौरान पंचवटी चौक के समीप […]
घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान रानी गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक रामविलास राय के रूप में की गयी.
शिक्षक के सड़क हादसे में मौत कि खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पिकअप चालक वाहन छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन को अपने कब्जे में कर लिया गया.
रानी तीन पंचायत के
पंचवटी चौक स्थित एनएच 28 पर हुई घटना
पिकअप चालक मौके पर से फरार, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement