19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील

* किसान सभा के सम्मेलन को लेकर लाल झंडे के सिपाहियों में उत्साह।। विपिन कुमार मिश्र ।। बेगूसराय : बेगूसराय में बिहार राज्य सभा किसान सभा का 35वां राज्य सम्मेलन शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ शुरू हो गया. राज्य सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बेगूसराय की धरती […]

* किसान सभा के सम्मेलन को लेकर लाल झंडे के सिपाहियों में उत्साह
।। विपिन कुमार मिश्र ।।
बेगूसराय : बेगूसराय में बिहार राज्य सभा किसान सभा का 35वां राज्य सम्मेलन शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ शुरू हो गया. राज्य सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

बेगूसराय की धरती पर हो रहे इस सम्मेलन में राज्य के एक हजार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. वे तीन दिनों तक देश के हालात, किसानों की दयनीय स्थिति एवं सत्ता परिवर्तन को लेकर बहस करेंगे. सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रतिनिधियों का बेगूसराय किसान सभा के सैकड़ों लोगों ने गरमजोशी से स्वागत किया. सुबह से ही लाल झंडे के सिपाही अति उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे.

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माकपा के कार्यकर्ता जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी, ने अतिथियों का गरमजोशी से स्वागत किया. इसी का नतीजा हुआ कि पूरा शहर लाल झंडे से पट गया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. माकपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश करात के आगमन को लेकर कार्यकर्ता अति उत्साहित थे. मोटरसाइकिल के काफिले के साथ प्रकाश करात समेत अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेताओं को मंच तक लाया गया. इसके बाद प्रकाश करात समेत अन्य नेताओं को सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

सभा के दौरान कृषि और किसानों की चर्चा करते हुए कॉमरेड करात ने कहा कि आज खेती घाटे का सौदा हो गयी है. कृषि उत्पाद का उचित मूल्य किसानों को नहीं मिल पा रहा है. इस विषम परिस्थिति में देश में दो लाख, 90 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली है. करात ने कहा कि बिहार में किसान आंदोलन की बड़ी भूमिका रही है.

राष्ट्रीय आजादी के आंदोलन में बिहार के किसानों ने अग्रणी भूमिका निभायी है. उन्होंने किसान संगठनों से एकजुट होकर सरकार की नीतियों में बदलाव लाने की अपील की. वक्ताओं ने सरकार को उखाड़ फेंकने का भी संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि तीन दिनों के इस सम्मेलन में प्रतिनिधि उत्साह के साथ यहां से प्रस्थान करेंगे और आनेवाले समय में वामपंथी ताकतों के सहारे केंद्र व राज्य सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिए अभियान चलायेंगे.

आमसभा के बाद दिनकर भवन में संध्या में सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शुरू हुआ. कॉमरेड करात के अलावा पूर्व सांसद सह किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस रामचंद्र पिल्लै, अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त महामंत्री डॉ नंद किशोर शुक्ला, बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष ललन चौधरी, बिहार राज्य किसान सभा के महामंत्री अवधेश कुमार, माकपा के राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर, सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष विद्यानंद यादव, स्वागत मंत्री दिनेश सिंह, गणोश शंकर सिंह, सुरेश सिंह समेत अन्य स्थानीय नेताओं ने भी सम्मेलन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें