चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत में सरकार की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित की जा रही योजना पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार जहां एक तरफ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका साइकिल योजना, बालिका पोशाक योजना, प्रोत्साहन योजना समेत एक से बढ़कर एक योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए दिन रात एक कर रही है.वहीं सरकार के अधिकारी की उदासीनता के कारण इस पंचायत में सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही है.
Advertisement
विशनपुर पंचायत में हाइस्कूल नहीं रहने से लोग परेशान
चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत में सरकार की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित की जा रही योजना पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार जहां एक तरफ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका साइकिल योजना, बालिका पोशाक योजना, प्रोत्साहन योजना समेत एक से बढ़कर एक योजनाओं को […]
विशनपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदियाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजीतपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वसुलीटोल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतुल्लहपुर कुल चार मध्य विद्यालय में अष्टम वर्ग तक की पढ़ाई करने के बाद प्रत्येक वर्ष सैकड़ों छात्राओं को आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
विशनपुर पंचायत से एक ओर जहां पांच किलोमीटर की दूरी पर चमथा एक पंचायत में बिना भवन, शिक्षक व उपस्कर के संचालित हो रहे सिंह निषाद नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय चमथा है. वहीं दूसरी ओर पांच किलोमीटर की दूरी पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दादुपुर संचालित हो रहे हैं.
स्थानीय अभिभावकों नेबताया कि इस सुदूर दियारा क्षेत्र में कोई भी अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इन लोगों ने बताया कि मेरी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है. वर्ष 2010 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से क्षेत्र के अभिभावकों में जिला मुख्यालय से सुदूर क्षेत्रों में स्थित गंगा की गोद में बसे विशनपुर पंचायत में शिक्षा के प्रकाश फैलने की आस जगी थी.
परंतु उक्त अधिनियम विशनपुर पंचायत वासियों के लिए फाइलों तक ही सिमट कर रह गयी. स्थानीय छात्रा पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुनीता कुमारी, गौरी कुमारी, सविता कुमारी आदि ने बताया कि हाइस्कूल के अभाव में आगे की पढ़ाई जारी रखने में काफी परेशानी हो रही है.
स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार राय ने बताया कि विशनपुर पंचायत की चिरैंयाटोक, पंचखूंटी, बसुलियाटोल, लंकाटोल, बिचली दिरी जैसे सुदूर क्षेत्रों में एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने से इस पंचायत के छात्र- छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब उच्च विद्यालय की स्थापना करने की मांग की है.
बोले मुखिया
विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण सैकड़ों छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने में काफी परेशानी हो रही है. विभागीय अधिकारी अविलंब हाइस्कूल के स्थापना की स्वीकृति प्रदान करें.
श्रीराम राय (मुखिया),ग्राम पंचायत विशनपुर,प्रखंड – बछवाड़ा
वर्ष 2012 में ही प्रत्येक पंचायत में एक हाइस्कूल की स्वीकृति मिल चुकी है. क्र मबद्ध तरीके से हाई स्कूल इन पंचायतों में खोले भी जा रहे हैं. वैसे पंचायत जहां एक भी हाई स्कूल नहीं है वैसे पंचायत में विभाग अति शीघ्र हाई स्कूल की पढ़ाई शुरू करवाने पर विशेष ध्यान देगी.
देवेंद्र कुमार झा ,डीईओ, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement