मंझौल (बेगूसराय) : राज्य के प्रसिद्घ पर्यटक स्थल व शक्तिपीठ जयमंगलागढ़ मंदिर में रविवार की रात में चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की अष्टधातु के गुंबद, चांदी का मुकुट मंदिर का ताला तोड़ कर गायब कर दिया. मंदिर के पुजारी पुतुल शर्मा ने बताया कि गुंबद में 7-8 किलो और मुकुट में 250 ग्राम चांदी थी.
परिसर में नहीं थे श्रद्धालु
मंदिर के पुजारी शर्मा शाम सात बजे अपने घर चले गये थे. मंदिर जंगल में होने के कारण एक भी श्रद्घालु मंदिर परिसर में नहीं थे. घटना की जानकारी सोमवार की अहले सुबह तब हुई, जब मंदिर का पुजारी माता की पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे. इसके बाद पुजारी ने मंझौल ओपी को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद ओपी के एसआइ हरिशंकर राम, एसडीओ, मंझौल रशीद कलीम अंसारी और पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर, पुजारी पुतुल शर्मा ने घटना के संबंध में थाने को एक आवेदन थाने को दिया है.
लोगों में नाराजगी
इससे पूर्व भी मंदिर में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. घटना के बाद पुलिस जांच -पड़ताल में जुटी है. लोगों का कहना है कि जयमंगलागढ़ और काबर झील क्षेत्र अपराधियों की शरणस्थली बने हुए हैं.