भगवानपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर नट बाबा स्थान के समीप सोमवार की देर शाम विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अनियंत्रित अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से मेहदौली निवासी मजदूर उत्तम पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर पाकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और आक्रोशित लोगों ने भगवानपुर-संजात पथ को जाम कर दिया. बीडीओ अजय कुमार, थानाध्य्क्ष दीपक कुमार के आश्वासन पर जाम को समाप्त किया गया एवं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र राजू कुमार ने थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि मेरे पिताजी किरतपुर फर्नीचर का काम करने गये थे.
शाम को काम कर मेरे पिताजी और उनके साथ बलराम पासवान साइकिल से मेहदौली घर वापस आ रहे थे तो भगवानपुर नट बाबा स्थान के समीप तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने मेरे पिता एवं बलराम पासवान को धक्का मार दिया, जिससे मेरे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बलराम पासवान घायल हो गये.
इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों को यह चिंता सता रही है कि अब उसके परिवार का भरण-पोषण कौन कर पायेगा. ज्ञात हो कि मृतक ही उक्त परिवार का कमाने वाला सदस्य था, जिसके नहीं रहने से अब उक्त परिवार पर संकट छा गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंच कर सांत्वना दी.