29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित एक होटल के समीप से सोमवार की रात्रि पुलिस ने 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहेमपुर चौधरी टोला निवासी फुलेना चौधरी के पुत्र प्रेम कुमार एवं बेगूसराय नगर […]

बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित एक होटल के समीप से सोमवार की रात्रि पुलिस ने 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहेमपुर चौधरी टोला निवासी फुलेना चौधरी के पुत्र प्रेम कुमार एवं बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी राजीव रंजन चौधरी के पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गयी.

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना के पुलिस अधिकारी नंद कुमार मांझी पुलिस बल के साथ सोमवार को रात्रि गश्ती में थे तभी सुबह के करीब चार बजे एन एच 31 पर एक होटल के समीप बेगूसराय से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक खगड़िया की ओर जा रहा था. इस पर पुलिस को शंका होने पर उसे रोका गया.

रुकने के बाद बाइक के चालक एवं संचालक दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस बल की तत्परता से वह भागने में सफल नहीं रहे. इसकी तलाशी लेने पर एक बैग से 16 बोतल 750 एम एल की, 16 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. साथ ही एक बजाज डिस्कवर बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गयी है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दोनों युवकों को जेल भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें