17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

25 जून को बिहार बंद का किया आह्वान बेगूसराय : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेल का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह के आठ बजे अप लाइन से गुजर रही […]

25 जून को बिहार बंद का किया आह्वान

बेगूसराय : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेल का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह के आठ बजे अप लाइन से गुजर रही सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन को रोक कर करीब चार मिनट तक प्रदर्शन किया.
विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक :कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार है. यह अधिकार जरूर मिलना चाहिए.अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो बिहार को एक नयी दिशा मिलेगी. युवा शक्ति प्रधान महासचिव सुभाष प्रियदर्शी एवं नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि आजादी के बाद कई सरकारें आयी,लेकिन सबने बिहार की इस मांग के साथ मजाक किया है. छात्र नेता संजीव सुमन एवं युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के लिए लगातार आंदोलन जारी रहेगा.
युवा नेता पुष्कर कुमार धर्मराज एवं गौतम कुमार ने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार की मिलीभगत से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है.गलत नीतियों का शिकार बिहार के युवा हो रहे हैं.
बिहार को ठग रही है केंद्र सरकार: बिहार के युवा को केंद्र एवं राज्य की सरकारें ठग रही है. प्रखंड अध्यक्ष नंदू कुमार एवं सुधांशु कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा. जाप के युवा नेता जयकिशन ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए आगामी 5 जून को जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया.10 जून को रेल रोक कर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही आगामी 25 जून को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. प्रदर्शन में प्रिंस प्रकाश, फिरदौस कुमार, सुबोध कुमार, रोहित कुमार, गौतम कुमार, मुकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें