बेगूसराय : बिहार के सभी जिलों में भूमि विवाद को लेकर हत्याएं एवं मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कई सकारात्मक योजनाएं बनायी है. सरकार के निर्देश पर अब जिले के सभी थानों में थानाध्यक्ष व सीओ प्रत्येक सप्ताह भूमि विवाद की समस्याओं को निबटायेंगे. उक्त बातें बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने बेगूसराय पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रमंडल स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कही. उन्होंने क्राइम कंट्रोल का पाठ भी पढ़ाया.
Advertisement
डीजीपी ने कसे पुलिस के ‘पेच’
बेगूसराय : बिहार के सभी जिलों में भूमि विवाद को लेकर हत्याएं एवं मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कई सकारात्मक योजनाएं बनायी है. सरकार के निर्देश पर अब जिले के सभी थानों में थानाध्यक्ष व सीओ प्रत्येक सप्ताह भूमि विवाद की समस्याओं को निबटायेंगे. उक्त […]
प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार लगायेंगे सीओ व थानाध्यक्ष : उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को लेकर हो रही घटनाओं पर पुलिस गंभीर है. प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग थानों में सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा भूमि विवाद का ऑन द स्पॉट निबटारा किया जायेगा. इसकी मॉनीटरिंग एसपी करेंगे.
बैंक से मोटी रकम निकालने जा रहे हैं तो थाने को दें सूचना : उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रुपयों के लूट व झपटमारी की घटनाएं भी बढ़ी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से मोटी रकम की निकासी करने के लिए जा रहे हैं तो वह अपने संबंधित थाने को सूचित करें. पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी से बैंक से सुरक्षित उनके घर तक पहुंचायेगी. अगर किसी व्यक्ति के पास अपनी गाड़ी है और वह बैंक से रुपये निकासी करने जा रहे हैं, तो उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है.
जिलेवार अपराध की समीक्षा की गयी : डीजीपी ने कहा कि अपराध समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिले वार अापराधिक मामलों एवं मामलों के निष्पादन की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिये.
अपराध के जरिये अर्जित संपत्ति होगी जब्त : अपराध के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों पर पुलिस विभाग अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डीजीपी ने सभी एसपी से ऐसे अपराधियों को सूची बना कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही शराब माफियाओं का नाम गुंडीपंजी में दर्ज करने का भी निर्देश दिया.
एडीजी, आईजी व डीआइजी व एसपी हुए शामिल : समीक्षा बैठक में एडीजी विनय कुमार, आईजी भागलपुर जोन पीके श्रीवास्तव, मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी जितेंद्र मिश्रा, बेगूसराय आदित्य कुमार, खगड़िया मीनू कुमारी के अलावा मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा एवं जमुई के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उपाधीक्षक मौजूद थे.
डीजीपी के आगमन से पुलिसकर्मियों में मचा रहा हड़कंप : इधर बिहार के पुलिस मुखिया के बेगूसराय आगमन को लेकर जिला के पुलिस महकमे में हड़कंप व अफरा-तफरी मची रही. जिले के सभी पुलिस अधिकारी सुबह से ही वर्दी पहन कर डीजीपी के आगमन की तैयारी में लगे रहे. पुलिस कार्यालय में पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा. पुलिस कर्मियों ने डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी. घंटों समीक्षा बैठक की. इसके बाद पटना के लिए वापस रवाना हुए.
खगड़िया, मुंगेर, जमुई शेखपुरा एवं लखीसराय के अधिकारी हुए शामिल
भूमि विवाद में हो रही हैं आपराधिक घटनाएं: डीजीपी
क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर दिये कई दिशा-निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement