गड़बड़ी . फर्जीवाड़ा कर हड़प ली पीएम योजना आवास की राशि
Advertisement
आधार को बनाया फर्जीवाड़े का ”आधार”
गड़बड़ी . फर्जीवाड़ा कर हड़प ली पीएम योजना आवास की राशि सदर प्रखंड का चिलमिल पंचायत का है मामला पीड़ित लाभुक ने जिला प्रशासन से लगायी न्याय की गुहार बेगूसराय : प्रधानमंत्री आवास योजना में अब फर्जीवाड़े की सभी सीमाएं टूट चुकी है. ताजा मामला सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत में सामने आया है. बताया […]
सदर प्रखंड का चिलमिल पंचायत का है मामला
पीड़ित लाभुक ने जिला प्रशासन से लगायी न्याय की गुहार
बेगूसराय : प्रधानमंत्री आवास योजना में अब फर्जीवाड़े की सभी सीमाएं टूट चुकी है. ताजा मामला सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत में सामने आया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2016-17 में एक-दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन लोगों ने दूसरे के नाम पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त किया है. सूत्रों ने बताया है कि इस खेल में निचले स्तर के सरकारी बाबुओं व दलालों की खूब चांदी कटी है. काले कारनामे सामने आते ही कर्मियों व बिचौलियों में हड़कंप मच गया है. पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. मामले में प्रखंड स्तर के हाकिम भी हतप्रभ दिख रहे हैं.
पर्यवेक्षक व सहायक की भूमिका संदिग्ध
विभागीय जानकारों की माने तो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी आवास पर्यवेक्षक की होती है. जबकि ग्रामीण आवास सहायक की अनुशंसा पर राशि का भुगतान किया जाता है. लेकिन यहां इन दोनों कर्मियों की भूमिका संदिग्ध दिख रही है. ग्रामीणों का दावा है कि यदि पारदर्शी तरीके से इसकी जांच होती है, तो इस खेल में जनप्रतिनिधि से लेकर कई सरकारी कर्मियों के गर्दन फंस सकती है. सूत्र बताते हैं कि दलालों के माध्यम से मोटी रकम लेकर ऐसे कारनामों को अंजाम दिया गया है.
दूसरे के नाम पर पेपर बना कर किया फर्जीवाड़ा
जानकार बताते हैं कि पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़े के खेल में फर्जी लाभार्थियों ने आधार कार्ड को ‘आधार’ बनाया है. चयनित लाभुकों के नाम पर अपना फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरे के बदले पीएम आवास योजना का लाभ हासिल कर लिया. जबकि धरातल पर असली लाभुक आज भी आवास योजना का लाभ पाने की टकटकी लगाये हुए हैं. उन्हें जब पता चला कि उनके नाम पर दूसरे लोगों ने फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर राशि उठा ली है, तो उनके पैर जमीन से खिसकने लगे. हकमारी के शिकार लोगों ने डीएम से इसकी शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
क्या है फर्जीवाड़े का कड़वा सच
पीएम आवास योजना के लिए जारी सूची में क्रमांक 18 में आइडी नंबर 1517904 में जरिना खातून पति इस्लाम का नाम चयनित था. लेकिन उनके बदले अहिदा खातून पति इस्लाम ने फर्जी तरीके से अपना दस्तावेज बना जरिना खातून बन कर आवास की राशि हड़प ली. इसी तरह क्रमांक 23 आइडी नंबर 2564073 में राजीना खातून पति अहद का नाम चयनित था. लेकिन उनके नाम पर नुसरत खातून पति मो शमशाद ने लाभ प्राप्त किया है.
क्रमांक संख्या 48 व आइडी नंबर 3308279 में अफसाना खातून पति नासिर के नाम पर फर्जीवाड़ कर जुनेशा खातून पति नसर ने लाभ लिया. क्रमांक 25 में आइडी नंबर 256990 में सनोबर खातून पति गुलजार के बदले में सरबरी खातून पति गुलजार ने पीएम आवास योजना का लाभ उठाया है. प्रथम किस्त की 50-50 हजार रुपये भी भुगतान होने की बात बतायी जा रही है. मतदाता सूची और आवास प्रतीक्षा सूची के मिलान से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. ऐसे दर्जनों लाभुकों की हकमारी कर फर्जी लाभार्थियों ने योजनाओं का लाभ लेकर पदाधिकारियों को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है.
क्या कहते हैं शिकायतकर्ता
मैंने बीडीओ को साक्ष्य के साथ पूरे मामले से अवगत कराया दिया है. लेकिन न तों जांच की जा रही है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई हो रही है. शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे.
मो अनानुल्लाह, शिकायतकर्ता, चिलमिल
कार्रवाई का आश्वासन
मैंने बीडीओ को पूरे साक्ष्य देते हुए इस मामले से अवगत कराया है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है.
मो अमानुल्लाह, चिलमिल (हरदिया)
क्या कहते हैं प्रतिनिधि
यह मामला काफी गंभीर है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी हों, उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग प्रशासन से करता हूं.
मो आजाद, सरपंच प्रतिनिधि, चिलमिल
क्या कहते हैं लाभुक
जब पता चला कि उनके नाम पर कोई अन्य व्यक्ति फर्जी दस्तावेज पर लाभ ले लिया है तो पता किया. आधा दर्जन लोगों के नाम पर फर्जीवाड़े की बात सामने आयी है.
मो अहद, पीड़ित लाभुक, चिलमिल
क्या कहते हैं अधिकारी
आवास पर्यवेक्षक को जांच का निर्देश दिया गया है. यदि फर्जीवाड़ा साबित हुआ तो फर्जी दस्तावेज पर आवास लेने वाले लाभुकों से ब्याज सहित राशि वापस करायी जायेगी. एफआईआर भी होगा.
रविशंकर कुमार, बीडीओ, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement