Advertisement
खोजी कुत्ते की मदद से जांच में जुटी पुलिस
विष्णुपुर दियारा में महिला की हत्या से सनसनी बलिया : घटना के बाद थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर दियारा में शनिवार की रात एक 32 वर्षीय महिला की गोली मारकर की गयी हत्या से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा रविवार कि सुबह हत्या की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष […]
विष्णुपुर दियारा में महिला की हत्या से सनसनी
बलिया : घटना के बाद थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर दियारा में शनिवार की रात एक 32 वर्षीय महिला की गोली मारकर की गयी हत्या से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा रविवार कि सुबह हत्या की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष विनय तिवारी, एसडीपीओ रंजन कुमार, थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार एएसआई विपीन कुमार सिंह, मो एकबाल खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृत महिला की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी बैजनाथ सिंह की 32 वर्षीय पत्नी रूपम देवी के रूप में की गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोखलेनगर विष्णुपुर निवासी स्व हरदेव चौधरी की पुत्री बतायी गयी है .
बताया जाता है कि स्व चौधरी को तीन पुत्री थी. जिसमें मृतिका सबसे छोटी पुत्री थी. पुत्र नहीं होने के कारण रूपम शादी के बाद से ही अपनी मां की सेवा सत्कार के लिये अपनी मायके गोखले नगर विष्णुपुर में ही अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी. वहीं पति बैदनाथ सिंह विकलांग होने के कारण दिल्ली में किसी कंपनी में मजदूरी करता है. मृतक को तीन बच्चे हैं जिसमें 2 पुत्र एवं एक पुत्री है. मृतक के बड़े पुत्र करीब 10 वर्षीय रमण कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि शनिवार की रात हम और भाई मां के साथ सोये थे. तभी एक युवक अचानक घर में घुसकर मां को बुरी नीयत से घर के बाहर खींच कर ले जाने लगा. इसी बीच हमने विरोध किया तो हमको धकेलकर दीवार पर गिरा दिया. मां के द्वारा विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. थाना को दिये बयान में बताया है कि बदमाश का चप्पल एवं चादर भागने के क्रम में छूट गया है.
मृतक के पुत्र के बयान के अनुसार बदमाश की पहचान कर ली गयी है. जो गांव के ही एक युवक का नाम पुलिस के समक्ष बताया गया है. जिसके आधार पर प्रशिक्षु थानाध्यक्ष सह एएसपी विनय तिवारी एवं एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने आरोपी की खोज के लिये सघन छापेमारी अभियान तेज कर दी है.
गांव पहुंचने लगे परिजन:रतन देवी की हत्या की सूचना जैसे ही परिजनों को मिले परिजन विष्णु पुर दियारा पहुंचने लगे हैं जिसमें मृतक की दो बहन रेणु एवं सुदामा दोनों गांव पहुंच कर विधवा मां को सांत्वना दे रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement