बरौनी (नगर) : श्रीलंका में आयोजित बॉल बैडमिंटन जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में जब बीहट निवासी युक्ता रानी का चयन किया गया तो उनके सहयोगी खिलाड़ियों के साथ- साथ संघ और गांव में खुशी का माहौल था. वहीं दूसरी ओर युक्ता रानी को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में शामिल होने के रास्ते में पैसे का इंतजाम कर पाना सबसे बड़ी बाधा थी. बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सहयोग के लिए अपना हाथ बढ़ाया.
उन्होंने मेयर राहत कोष से 25 हजार का चेक युक्ता रानी को भेंट की. उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय पर बेगूसराय का नाम रोशन करेंगे उसके लिए मेयर राहत कोष से मदद के लिए वे हमेशा तैयार हैं. खेल मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने युक्ता रानी को चेक भेंट किया. इस मौके पर खेल महासंघ के महासचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल , बॉल बैडमिंटन के जिला सचिव विकास कुमार , खेल शिक्षक रंधीर कुमार , प्रो संजय गौतम सहित अन्य उपस्थित थे.
विदित हो कि इसके पूर्व भी मेयर राहत कोष से ताइक्वांडो की खिलाड़ी खुशबू को मदद दी जा चुकी है. विदित हो कि दिल्ली में आयोजित चयन प्रतियोगिता में बीहट इब्राहिमपुर टोला के रामानुज दास और सरिता देवी की पुत्री युक्ता रानी का चयन 15 से 20 जनवरी तक श्रीलंका में आयोजित होने वाले जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में किया गया है.