Advertisement
‘गजब तेरी अदा’ देखने को उमड़ी भीड़
नाटक के माध्यम से स्त्री संवेदना एवं संघर्ष को दर्शकों तक पहुंचाया गया प्रो अनुराधा कपूर एवं एम के रैना को सम्मानित किया गया बेगूसराय : शहर के दिनकर कला भवन में द फैक्ट आर्ट कल्चरल सोसायटी(द फैक्ट रंगमंडल) के द्वारा आयोजित छठे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-ए-माहौल के प्रथम दिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक […]
नाटक के माध्यम से स्त्री संवेदना एवं संघर्ष को दर्शकों तक पहुंचाया गया
प्रो अनुराधा कपूर एवं एम के रैना को सम्मानित किया गया
बेगूसराय : शहर के दिनकर कला भवन में द फैक्ट आर्ट कल्चरल सोसायटी(द फैक्ट रंगमंडल) के द्वारा आयोजित छठे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-ए-माहौल के प्रथम दिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक वामन केंद्रे निर्देशित नाटक गजब तेरी अदा की प्रस्तुति की गयी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित एनएसडी रीपेटरी के द्वारा प्रस्तुत नाटक ने सहजता से विश्व शांति, स्त्री संवेदना एवं संघर्ष को दर्शकों तक पहुंचाया. नाटक में महिलाओं के दशा और दिशा का सजीव चित्रण किया गया. वर्तमान समय में भी महिलाओं को अपनी मर्यादा व अधिकार के लिए संघर्ष की बड़ी चुनौती है.
जबर्दस्त संवाद, सशक्त अभिनय, अभिनेताओं का गायन, लाइव म्यूजिक ने प्रस्तुति को यादगार बना दिया. वामन केंद्र के डिजाइन, परिकल्पना, नाट्य लेखन एवं तथ्य ने बेगूसराय ऐसे कस्बे में नयी रंग सरंचना से रू-ब-रू कराया. मंच पर दीप कुमार, राजीव कलिता, अब्दुल कादिर साह, राजू राय, सिकंदर कुमार,मोहन लाल सागर, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, शहनवाज खान, अपराजिता,श्रुति, अर्पणा, वंदन शर्मा, सोनल, शिल्पा ने अपने बेहतर अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर किया. प्रकाश सुरेश भारद्वाज, गोविंद सिंह यादव, म्यूजिक पर सुभाष, ओमप्रकाश, मो अली थे. इससे पूर्व इस महोत्सव का दीप जला कर उद्घाटन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक वामन केंद्रे, विधान पार्षद रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त कंचन कपूर, एएसपी मिथिलेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी जर्नादन कुमार,ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या, शंभु कुमार, प्रो अशोक कुमार सिंह अमर,रजनीकांत पाठक , पूर्व मेयर संजय सिंह, राजकुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया. मौके पर रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हबीब तनवीर राष्ट्रीय रंग सम्मान प्रो अनुराधा कपूर एवं रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बादल सरकार राष्ट्रीय रंग सम्मान एम के रैना को प्रदान किया गया.
वहीं प्रो प्रमोद कुमार शर्मा की स्मृति में शिक्षाविद सह समाजसेवी राममिलन सिंह को प्रमोद शर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत भाषण गंगा ग्लोबल के निदेशक सर्वेश कुमार एवं संचालन रंगकर्मी अभिजीत कुमार मुन्न ने किया. महोत्सव के सूत्रधार प्रवीण कुमार गुंजन ने रंग-ए-माहौल के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement