विद्यापति धाम से बेगूसराय आ रहे थे इलाज कराने
Advertisement
गड्ढे में पलटी बोलेरो, चाचा-भतीजे की मौत
विद्यापति धाम से बेगूसराय आ रहे थे इलाज कराने दो गंभीर लोग से घायल बछवाड़ा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित मुरलीटोल गांव के समीप मुरलीटोल से विद्यापति जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो गड्ढे में पलट गयी. हादसे में बोलेरो में सवार चाचा-भतीजे की मौत घटनास्थल पर […]
दो गंभीर लोग से घायल
बछवाड़ा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र की गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित मुरलीटोल गांव के समीप मुरलीटोल से विद्यापति जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो गड्ढे में पलट गयी. हादसे में बोलेरो में सवार चाचा-भतीजे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय विश्वामित्र चौधरी उर्फ विशो चौधरी व उनके भतीजे 45 वर्षीय हेमंत चौधरी के रूप में की गयी. जबकि घायल भी इसी गांव के रहने वाले हैं. जख्मी बोलेरोचालक गोपाल चौधरी व ग्रामीण बौआ चौधरी की हालत नाजुक बनी है.
मृतक के परिजन रामअहलाद चौधरी ने बताया कि मेरे भाई विश्वामित्र चौधरी को इलाज के लिए बेगूसराय लाया जा रहा था. इसी क्रम में मुरलीटोल के समीप बांध के नीचे पेड़ से बोलेरो टकराने के बाद गड्ढे में पलट गयी. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन रात्रि में ही दोनों शवों को परिजन अपने घर लेकर चले गये थे. शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement